Coronavirus in India Live Updates: डीडीएमए ने कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन जारी की

खास बातें

  • • देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1513 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामलों की संख्या 23,645 हो गई है।
  • • दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन जारी की।
  • • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा, कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर से शुरू होगा। 
  • • महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 2560 और मामले सामने आए और 122 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है।
  • • पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 340 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,508 हो गई है।
  • • गुजरात में आज 485 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की मौत हो गई।
  • • तमिलनाडु में आज 1286 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25,872 हो गई है।
  • • देशभर में पिछले 24 घंटे में 8,909 नए मामले सामने आए हैं और 217 लोगों की मौत हुई है। 
  • • भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है, जिनमें से 1,01,497 सक्रिय मामले हैं।
  • • देशभर में 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है। 

लाइव अपडेट

11:26 PM, 04-JUN-2020

असम में संक्रमितों की कुल संख्या 1830 हुई

असम में रात 10:55 बजे तक 74 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1830 हो गई हैः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्वा सरमा

11:22 PM, 04-JUN-2020

तेलंगाना में आज कोरोना के 129 नए मामले

तेलंगाना में आज 129 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3020 हो गई है और मौत का आंकड़ा 99 पहुंच गया हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग 

11:19 PM, 04-JUN-2020

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने आज भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजरायल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से बात की। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहयोग और तालमेल पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रियों से बातचीत में अर्थव्यवस्था खोलने, अफवाह रोकने और भविष्य में महामारी रोकने के कदमों पर भी हुई चर्चाः मॉर्गन ऑर्टेगस, अमेरिकी विदेश मंत्रालय 
11:16 PM, 04-JUN-2020

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन जारी की। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर डीएम को कार्रवाई करने को कहा गया। गाइडलाइन के मुताबिक दिल्ली में प्रवेश करने वाला कोई भी शख्स, जिसमें कोरोना के लक्षण नहीं है, उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना से पीड़ित या संदिग्ध की मौतों के बाद दिल्ली के अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी की। मौत के दो घंटे के अंदर शव को मोर्चरी भेजा जाना चाहिए।

09:58 PM, 04-JUN-2020

कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर से होगा शुरू

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा, कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर से शुरू होगा। 
09:26 PM, 04-JUN-2020

देश की राजधानी दिल्ली में आज 1513 नए मामले, नौ की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1513 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामलों की संख्या 23,645 हो गई है, जिनमें 13,497 मामले सक्रिय हैं और अब तक 606 मौतें हुई हैं: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग

09:19 PM, 04-JUN-2020

राजस्थान में आज 279 मामले और छह लोगों की मौत

राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 279 मामले और छह लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 9652 है जिसमें 2699 सक्रिय मामले और 209 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

09:19 PM, 04-JUN-2020

हरियाणा में आज 302 मामले सामने आए

हरियाणा में आज 302 मामले सामने आए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2954 है जिसमें 1089 ठीक/ डिस्चार्ज और 23 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

मणिपुर में कुल कोरोना मामलों की संख्या 108 हो गई
मणिपुर में आज के छह नए मामलों की पुष्टि हुई। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 108 हो गई है, जिसमें से 70 मामले सक्रिय हैं: राज्य सरकार

08:44 PM, 04-JUN-2020

पश्चिम बंगाल में आज 340 नए मामले, 10 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 340 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 6508 हो गई है, जिनमें से 2580 ठीक हो गए हैं, 3583 मामले सक्रिय हैं और अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

08:40 PM, 04-JUN-2020

ट्रंप प्रशासन चीन के एयरलाइंस को अमेरिका में बैन करने पर विचार कर रही है। इससे पहले चीन ने अमेरिकी विमान कंपनियों को दोनों देशों के बीच सेवा शुरू करने रोका था।

08:23 PM, 04-JUN-2020

गुजरात में आज 485 नए मामले, 30 लोगों की मौत

गुजरात में आज 485 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 18,117 हो गई है और मौत का आंकड़ा 1,122 हो गया है। 
08:17 PM, 04-JUN-2020

महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 2560 मामले, 122 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 2560 और मामले सामने आए और 122 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है, जिनमें से 2587 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में 32,329 मरीज ठीक हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

08:17 PM, 04-JUN-2020

उत्तराखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 1085 हुई

उत्तराखंड में आज कोरोना के 19 और मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1085 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

08:07 PM, 04-JUN-2020

भारतीय रेलवे ने 1885 करोड़ रुपये वापस लौटाए

भारतीय रेलवे ने 21 मार्च से 31 मई तक ऑनलाइन माध्यम से बुक हुए टिकटों के रद्द होने के बदले 1885 करोड़ रुपये वापस लौटाए।

07:31 PM, 04-JUN-2020

जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 139 नए मामले

जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 139 नए मामले सामने आए, जिनमें से 30 जम्मू और 109 कश्मीर से हैं। इसी के साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 2857 हो गए हैं, जिनमें 1816 सक्रिय हैं, 1007 ठीक हो चुके हैं और 34 लोगों की मौत हो गई है। 

07:19 PM, 04-JUN-2020

मुंबई के धारावी में आज 19 नए मामले

मुंबई के धारावी में आज 19 नए मामले रिपोर्ट किए गए। यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1849 हो गए और मरने वालों की संख्या 71 हो गईः बीएमसी

07:11 PM, 04-JUN-2020

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 267 नए पॉजिटिव मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 267 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ कुल कोरोना मामलों की संख्या 4063 हो गई है: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग

नहीं होगी स्कूल फीस में कोई वृद्धि 
प्रशासन के अनुमोदन के बिना वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी: चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन

07:10 PM, 04-JUN-2020

हरियाणा सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में अंतरराज्यीय बसों और यात्री वाहनों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल) जारी किया है। पहचान पत्र और टिकट होना जरूरी, मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य है। 
 

06:59 PM, 04-JUN-2020

पंजाब में 34 नए मामले

पंजाब में आज 34 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2376 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

06:48 PM, 04-JUN-2020

तमिलनाडु में आज 1286 नए मामले

तमिलनाडु में आज 1286 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25,872 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग 

06:46 PM, 04-JUN-2020

केरल में आज 82 नए मामले सामने आए

केरल में आज 82 नए मामले सामने आए, जिनमें से 53 विदेश से और 19 अन्य राज्यों से लौटे थे। वर्तमान में राज्य में 1494 मामलों में से 632 मामले सक्रिय हैं: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

06:38 PM, 04-JUN-2020

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) अगले सप्ताह भारत को 100 वेंटिलेटर की पहली किश्त जहाज से भेजेगा। 
06:31 PM, 04-JUN-2020

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसद भवन में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई थी। 27 अप्रैल और 31 मई 2020 के बीच इस कक्ष को सहायता के लिए लगभग 1000 अनुरोध मिले। इस अवधि के दौरान सचिवालय द्वारा लगभग 11,000 लोगों को स्थानांतरित किया गया और मदद की गई।

06:31 PM, 04-JUN-2020

पुणे नगर निगम ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मुस्लिमों को दफनाने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के साथ एक समझौता किया था, जिसे रद्द कर दिया है।

06:14 PM, 04-JUN-2020

हिमाचल प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 204 हुई

हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों से आज कोरोना के आठ पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 204 हो गई है और अब तक पांच लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

06:13 PM, 04-JUN-2020

चंडीगढ़ में प्रशासन की अनुमति के बाद सैलून खुल गए है। पीपीई किट और सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था है। केवल बुकिंग के बाद ही लोगों को सैलून आने की इजाजत है।


आप सांसद ने 21 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से भेजा पटना

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज दिल्ली में फंसे 21 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से पटना, बिहार भेजा।

06:01 PM, 04-JUN-2020

डीआरडीओ ने पीपीई के अंदर 500 ग्राम का छोटे बैकपैक बनाया है, जो पर्सनल एयर सर्कुलेशन सिस्टम के जरिए पसीने से तर-बतर आदमी को आराम देकर और ठंडा रखता है। SUMERU-PACS नामक ये उत्पाद अस्पतालों में लंबे समय तक पीपीई कवर पहनने वाले मेडिकल कर्मचारियों के लिए उपयोगी है: डीआरडीओ अधिकारी

05:35 PM, 04-JUN-2020

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया नौ से 30 जून 2020 तक यूएसए और कनाडा के चुनिंदा गंतव्यों के लिए भारत से 75 उड़ानों का संचालन करेगी: एयर इंडिया

05:30 PM, 04-JUN-2020

खतरा कम होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उडा़नें शुरू की जाएंगी- पुरी

हम लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। स्थिति थोड़ी सामान्य होने और हमारे नागरिकों पर खतरा कम होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उडा़नें शुरू की जाएंगी। हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जहां कि उड़ाने शुरू करनी हैं, वहां विदेशियों के आवाजाही की अनुमति होः नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी

05:06 PM, 04-JUN-2020

आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति भारत सरकार ने दे दी है। इसी के मद्देनजर 'सीमित, नियंत्रित और सुरक्षित' तरीके से चारधाम यात्रा को शुरू करने पर विचार किया जाएगा और परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

04:39 PM, 04-JUN-2020

दो ड्राइवरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया

नबन्ना के दो ड्राइवरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हमने सभी ड्राइवरों को टेस्ट करवाने के लिए कहा है। कल नबन्ना में सैनिटाइजेशन की जाएगी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

04:34 PM, 04-JUN-2020

भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों की कुछ श्रेणियों के लिए वीजा और यात्रा प्रतिबंध में छूट के संबंध में विचार किया है, जिन्हें भारत आने की आवश्यकता है। भारत आने के लिए विदेशी नागरिकों की कुछ श्रेणियों को अनुमति देने का निर्णय लिया गया है: गृह मंत्रालय

04:07 PM, 04-JUN-2020

गोवा में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 65-70 के करीब- मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

मंगूर हिल एरिया के एक परिवार के छह लोग पॉजिटिव मिलने के बाद उनके पास के इलाके में रहने वाले 2000 लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। उनमें से 200 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 40 लोग पॉजिटिव आए। एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। गोवा में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 65-70 के करीब हो गई है। दो-तीन मरीज सिम्प्टोमैटिक बाकि एसिम्प्टोमैटिक हैं: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

04:03 PM, 04-JUN-2020

ओडिशा में 143 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2388 हुई

ओडिशा में आज 143 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,388 हो गई है, जिनमें से 1054 सक्रिय मामले हैं: स्वास्थ्य विभाग

256 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रद्द
रेलवे ने कहा है कि एक मई से अलग-अलग राज्यों द्वारा 256 ट्रेनें रद्द की गईं। इनमें सर्वाधिक ट्रेनें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश द्वारा रद्द की गईं।

 

03:47 PM, 04-JUN-2020

हैदराबादः सरकारी अस्पताल के चार डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

हैदराबादः सरकारी अस्पताल के चार डॉक्टरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डॉक्टरों के पॉजिटिव टेस्ट के बारे में सूचित किया गया है। 

03:04 PM, 03-JUN-2020

उत्तराखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 1066

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,066 है। जिसमें 795 सक्रिय मामले हैं और 259 लोग ठीक हो चुके हैं।

02:44 PM, 03-JUN-2020

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि बतौर सांसद उन्हें एक साल तक विमान यात्रा के लिए जो राशि मिलती है वो उसका इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों को पटना भेजने के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि आज 21 लोग पटना जा रहे हैं, गुरुवार को 12 लोग जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक अलग विमान से 180 प्रवासी मजदूरों को पटना भेजा जाएगा।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारतीय किसान पर निबन्ध | Essay on Indian Farmer in Hindi

Coronavirus LIVE Updates: India’s cases cross 2 lakh-mark; Delhi govt forms 5-member panel to assess preparedness for COVID-19

CBSE Board Exams: सीबीएसई का ऐलान, 10वीं और 12वीं के इन छात्रों को इस बार एग्जाम न देने की छूट