भारतीय किसान पर निबन्ध | Essay on Indian Farmer in Hindi

Article shared by :  Aditya patel


 महात्मा गाँधी ने कहा था ” भारत का हृदय गांवों में बसता है” ।  गांवों में ही सेवा व परिश्रम के अवतार किसान बसते हैं । ये किसान ही नगरवासियों के अन्नदाता हैं। सृष्टि के पालक हैं । गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है ।

भारतीय किसान को देखकर यह सूक्ति बरबस ही आ जाती है:

“सादा जीवन उच्च विचार । यह है देखो भारतीय किसान ।”

सचमुच में भारतीय किसान भारतीयता का सच्चा प्रतिनिधि है । उसमें भारत की आत्मा निवास करती है ।

यह कड़वा सच है कि घोर परिश्रमी और सीधा सादा होने के बावजूद भी भारतीय किसान की जीवन दशा बड़ी ही दु:खद है । उसका सम्पूर्ण जीवन जोखिम भरा है । उसके जीवन का एकमात्र आधार कृषि की बड़ी ही शोचनीय दशा है । ऐसा इसलिए उस पर कभी न कभी कोई न कोई प्राकृतिक आपदाओं के बादल मंडराया करते हैं ।

कभी अतिवृष्टि से तो कभी अनावृष्टि की मार उसे सहनी पड़ती है । इसी तरह कभी उपलवृष्टि से तो कभी बाढ़ की चपेट में वह स्वयं को बचाने में असहाय हो अपने भाग्य को कोसने लगता है इसमके अतिरिक्त उसे कभी टिड्‌डी दल के आक्रमण तो कभी आधी और तूफान क प्रहार भी ने पड़ने हैं । कभी-कभी तो उसे चूहों और विषैले पशु-पक्षियों से प्रताड़ित होना पड़ता हें ।

दिन-रात कठोर परिश्रम करने पर भी उसके पास टूटी-फूटी, घास-फूस की ही झोपड़ी होती है । उसके बच्चे भूख से कभी-कभी इतना बिलबिलाने लगते हैं और वे बहुत ही दयनीय अवस्था में दिखाई पड़ते हैं । उनका जन्म भी तो घोर अभाव, बेबसी, ऋण जाल में फंसा लिपटा होता है ।

उनके इस प्रकार के जीवन को देखकर ही किसी ने ठीक ही कहा है:

हैं घर फूस की झोपड़ियाँ, इनमें जीवन पलता है ।

दिन-रात परिश्रम में पिसता, टुकड़ों में मानव पलता है ।।

प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ भारतीय किसान को कृत्रिम अर्थात सामाजिक आपदाएँ भी झेलनी पड़ती हैं । इस सन्दर्भ में यह कहना बहुत ही चिन्ताजनक है कि आजादी के पचास वर्षों बाद भी भारतीयकिसान के जीवन में कोई अपेक्षित परिवर्तन नहीं आया है ।

जहाँ एक – ओर वह हर प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त होकर निरुपाय हो उठता है, वहीं वह दूसरी ओर सामाजिक कुप्रभावों से बच नहीं पाता है । उसके जीवन में अशिक्षा, अभाव, संघर्ष, उपेक्षा, मुकदमेबाजी, शोषण, धोखा, दवाब आदि सामाजिक प्रकोप आकर उसे नरक की जिन्दगी जीने के लिए विवश कर डालते हैं ।

ये उसके किंचित सुख और चैन को हराम कर देने में हमेशा लगे रहते हैं । एक से मुक्ति मिलते ही वह दूसरे के चंगुल में फंस जाता है । इस तरह वह अपनी पूरी जिन्दगी में कभी भी चैन की वंशी नहीं बाजा पाता है ।

भारतीय किसान हमारी भारतीयता की सच्ची मूर्ति हैं । वह देश की रीढ़ हैं । वह हमारी अर्थव्यवस्था का प्राण है । इसलिए उमके जीवन दशा को अभी और ऊपर उठाना होगा। इसके लिए उसे सेठ-साहूकारों के चंगुल से मुक्त करना होगा ।

इस कार्य के लिए हमें उसके उत्पादों को सही मूल्य दिलाना होगा । सुलभ ऋण दिला करके उसे उन्नतशील खाद, बीज की व्यवस्था करनी होगी । इस तरह उसे पूरा आत्मनिर्भर बनाना होगा ।


उनके इस प्रकार के जीवन को देखकर ही किसी ने ठीक ही कहा है :

1.    मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ, मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ ।

2.    मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान, कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान ।
 
3.    लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,तो बहू कहाँ से पाओगे? जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहाँ से लाओगे?

 4.    पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं सर्दी , गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ांन सब सहते हैं खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं ।


मैं आज हर उस किसान भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने इस महामारी मे हमारा साथ दिया।

Thanks for supporting us
  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Coronavirus LIVE Updates: India’s cases cross 2 lakh-mark; Delhi govt forms 5-member panel to assess preparedness for COVID-19

CBSE Board Exams: सीबीएसई का ऐलान, 10वीं और 12वीं के इन छात्रों को इस बार एग्जाम न देने की छूट