Posts

Showing posts from June, 2020

भारतीय किसान पर निबन्ध | Essay on Indian Farmer in Hindi

Image
Article shared by :  Aditya patel  महात्मा  गाँधी ने कहा था ” भारत का हृदय गांवों में बसता है” ।  गांवों में ही सेवा व परिश्रम के अवतार किसान बसते हैं । ये किसान ही नगरवासियों के अन्नदाता हैं। सृष्टि के पालक हैं । गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है । भारतीय किसान को देखकर यह सूक्ति बरबस ही आ जाती है : “सादा जीवन उच्च विचार । यह है देखो भारतीय किसान ।” सचमुच में भारतीय किसान भारतीयता का सच्चा प्रतिनिधि है । उसमें भारत की आत्मा निवास करती है । यह कड़वा सच है कि घोर परिश्रमी और सीधा सादा होने के बावजूद भी भारतीय किसान की जीवन दशा बड़ी ही दु:खद है । उसका सम्पूर्ण जीवन जोखिम भरा है । उसके जीवन का एकमात्र आधार कृषि की बड़ी ही शोचनीय दशा है । ऐसा इसलिए उस पर कभी न कभी कोई न कोई प्राकृतिक आपदाओं के बादल मंडराया करते हैं । कभी अतिवृष्टि से तो कभी अनावृष्टि की मार उसे सहनी पड़ती है । इसी तरह कभी उपलवृष्टि से तो कभी बाढ़ की चपेट में वह स्वयं को बचाने में असहाय हो अपने भाग्य को कोसने लगता है इसमके अतिरिक्त उसे कभी टिड्‌डी दल के आक्रमण तो कभी आधी और तूफान क प्रहार भी ने पड़ने हैं । कभी-कभी

Coronavirus Outbreak Updates: 3,254 new COVID-19 cases in Maharashtra today; state home minister inaugurates care centre for cops in Navi Mumbai

Image
LIVE NEWS and UPDATES 23:48 (IST) Coronavirus in Delhi Latest Updates Delhi govt says 15,000 beds to be arranged by 20 June Delhi health minister Satyendar Jain on Wednesday said the government will arrange 15,000 beds for COVID-19 patients by 20 June, India Today reported.  "He said the Delhi government is preparing for the "foreseeable situation of June 30", and for that, preparations are being made for Covid-19 infrastructure in stadiums, banquet halls, and hotels," the report added.     23:22 (IST) Coronavirus in India Latest Updates Report says India Lifts Ban on Export of Hydroxychloroquine "Department of Pharmaceuticals has approved the lifting of ban on Export of Hydroxychloroquine API as well as formulations. Manufacturers except SEZ/EOU Units have to supply 20% production in the domestic market. DGFT has been asked to issue formal notification in this regard: Union Minister for Chemicals and Fertilizers, Sadananda Gowda," News18 reported.     23:

मरने से पहले 14 दिन मरने से पहले 14 दिन तक भूख-प्यास से तड़पती रही हथिनी, पोस्टमॉर्टम में सामने आई बात भूख-प्यास से तड़पती रही हथिनी, पोस्टमॉर्टम में सामने आई बात

Image
केरल की हथिनी की मौत के बाद उसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उसने 14 दिनों से कुछ खाया नहीं था। हथिनी गर्भवती थी और पानी में सांस लेने के कारण उसके फेफड़े खराब हो गए, जिससे उसकी मौत हुई। हाइलाइट्स: केरल की गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक नई बात सामने आई हपोस्टमॉर्टम के मुताबिक, मरने से 14 दिन पहले तक उसने कुछ नहीं खाया था हथिनी की मौत पानी में सांस लेने के कारण फेफड़े खराब हो जाने से हुई पलक्कड़  : केरल के पलक्कड़ में विस्फोटक से भरे अनानास खिलाए जाने के बाद हथिनी की मौत पर पूरे देश में आक्रोश है। हथिनी के साथ अमानवीयता पर लोगों ने न सिर्फ संवेदनाएं जताई हैं बल्कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए दबाव भी बनाया है। बहुत से लोगों ने हथिनी के साथ ऐसी क्रूर हरकत करने वाले को फांसी की सजा देने की मांग की है। मानव बनाम अन्य प्राणी बन चुके इस मामले में अब एक और नई भयावह बात सामने आई है। हथिनी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने जो कहा है वह काफी दर्दनाक है। हथिनी मुंह में विस्फोट और जबड़े क्षतिग्रस्त होने के कारण काफी तकलीफ में तो थी ही, साथ ही अपनी मौत से पहले उसने

CBSE Board Exams: सीबीएसई का ऐलान, 10वीं और 12वीं के इन छात्रों को इस बार एग्जाम न देने की छूट

Image
CBSE Board Exams 2020: सीबीएसई ने कहा है कि विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे जिन्हें परीक्षा के लिए किसी लेखक की जरूर है वे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल न होने का विकल्प चुन सकते हैं. नई दिल्ली:  CBSE 10th, 12th Board Exams:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) से देश में बिगड़ रहे हालातों के बीच बोर्ड के लिए परीक्षाएं (CBSE Board Exams 2020) आयोजित कराना एक बड़ी चुनौती है. गंभीर स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने अहम घोषणा की है. सीबीएसई ने कहा है कि विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे जिन्हें परीक्षा के लिए किसी लेखक की जरूरत है वे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल न होने का विकल्प चुन सकते हैं. दरअसल, बोर्ड का कहना है कि ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के निमयों का पालन करना मुश्किल होगा.  सीबीएसई ने ये भी कहा है कि  विशेष आवश्यकताओं वाले स्टूडेंट्स, जो परीक्षा में शामिल न होन

Coronavirus in India Live Updates: डीडीएमए ने कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन जारी की

Image
खास बातें • देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1513 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामलों की संख्या 23,645 हो गई है। • दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन जारी की। • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा, कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर से शुरू होगा।  • महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 2560 और मामले सामने आए और 122 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है। • पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 340 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,508 हो गई है। • गुजरात में आज 485 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की मौत हो गई। • तमिलनाडु में आज 1286 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25,872 हो गई है। • देशभर में पिछले 24 घंटे में 8,909 नए मामले सामने आए हैं और 217 लोगों की मौत हुई है।  • भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है, जिनमें से 1,01,497 सक्रिय मामले हैं। • देशभर